छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईरायपुर
BREKING NEWS: विधानसभा सत्र के अंतिम दिन भूपेश बघेल के निवास पर ED की दबिश, तमनार पेड़ कटाई मुद्दे से जोड़कर मचा सियासी बवाल

भिलाई, 18 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के अंतिम दिन उस समय सियासी हलचल तेज हो गई जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी।
बताया जा रहा है कि आज विधानसभा में अडानी प्रोजेक्ट के लिए तमनार क्षेत्र में की जा रही पेड़ों की कटाई का मुद्दा जोरशोर से उठाया जाना था। विपक्ष इस कार्रवाई को मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ED की यह कार्रवाई एक पुराने प्रकरण को लेकर की गई है, लेकिन कांग्रेस खेमे में इसे राजनीतिक दबाव की रणनीति बताया जा रहा है।
अब देखना होगा कि विधानसभा के आखिरी दिन यह घटनाक्रम किस ओर मोड़ लेता है।