
महासमुंद, 18 जुलाई 2025। महासमुंद जिला अंतर्गत बसना ब्लॉक के चनाट मिडिल स्कूल में मध्यान भोजन को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार स्कूलों में बेहतर शिक्षा और पोषण के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर इस स्कूल में बच्चों को मेनू के अनुसार पोषणयुक्त भोजन नहीं दिया जा रहा है।
छात्रों ने शिकायत की है कि प्रतिदिन सिर्फ आलू मखना की सब्जी ही परोसी जाती है, जिससे वे मध्यान भोजन से ऊब चुके हैं। शिकायत के बाद पालकों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई।
इसके बाद पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों ने पंचनामा तैयार कर मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
छात्रों का स्वास्थ्य और पोषण नहीं होने देंगे नजरअंदाज, उठे सख्त कार्रवाई की मांग के स्वर