
लगातार हो रही उपेक्षा और बहानों से परेशान किसानों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
महेंद्र सिंह राय मस्तुरी :- सेवा सहकारी समिति मानिकचौरी में खाद वितरण को लेकर चल रही अनियमितताओं और किसानों की लगातार उपेक्षा से नाराज किसानों ने आज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए समिति अध्यक्ष केदार साहू और वर्तमान ऑपरेटर सनी सेन को तत्काल पद से हटाने की मांग की।
किसानों ने आरोप लगाया कि पिछले चार दिनों से समिति में खाद वितरण के नाम पर उन्हें बुलाया जा रहा है, लेकिन अध्यक्ष और ऑपरेटर दोनों ही समय पर उपस्थित नहीं होते। कभी मोबाइल बंद कर लेते हैं, तो कभी बहाने बनाकर किसानों को लौटा दिया जाता है। इस दौरान किसान अपने जरूरी काम छोड़कर कई घंटों तक कतार में खड़े रहते हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन में किसानों ने स्पष्ट कहा कि यदि इन दोनों पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।