
पामगढ़, 26 जुलाई 2025। एन एस एस इकाई विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को “कारगिल विजय दिवस” बड़े ही श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संचालक श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार साहू (भूतपूर्व सैनिक कारगिल युद्ध) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री राजकुमार साहू ने छात्रों को कारगिल युद्ध की कठिन परिस्थितियों और भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे हमारे जवानों ने बर्फीली चोटियों पर दुश्मनों को खदेड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर तिरंगे की शान को कायम रखा।
विद्यालय संचालक श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा, मनोज कुमार पाण्डेय, वीरेंद्र यादव जैसे वीरों का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर भारतीय नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझे और आवश्यकता पड़ने पर देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे।
कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, जिससे छात्रों को उस ऐतिहासिक युद्ध की घटनाओं और सैनिकों के त्याग का वास्तविक बोध हो सके। समस्त विद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता ने इस कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावशाली बनाया।




