छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़

25वीं संभाग स्तरीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा का जलवा

तीनों विधाओं में कब्जा जमाया प्रथम स्थान पर, बिलासपुर और मुंगेली पीछे रहे।

पामगढ़, 30 जुलाई 2025। बिलासपुर संभाग के मल्लखंब अखाड़ा कुटराबोड़ में 25वीं संभाग स्तरीय शालेय मलखंब क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोप मलखंब, स्टैंड मलखंब और लटक मलखंब की तीनों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर दबदबा कायम किया।

इस प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग के तीन जिलों – जांजगीर-चांपा, मुंगेली, और बिलासपुर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुंगेली ने द्वितीय तथा बिलासपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मोहन लाल कौशिक एवं जनपद पंचायत सीईओ पामगढ़ श्री मणिशंकर कौशिक उपस्थित रहे, जबकि सेजेस पामगढ़ के प्राचार्य श्री आर. के. बंजारे ने अध्यक्षता की। प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता की सफलता में निम्न व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही जनरल मैनेजर: गजेंद्र सिंह चौहान मुंगेली टीम – श्री बसंत पैकरा एवं श्री नरेंद्र भारती बिलासपुर टीम – हेड कोच डॉ. मिलिंद भान देव, सहायक कोच श्रीमती मधु सिंह एवं सुश्री आकृति स्थानीय व्यायाम शिक्षक: बसंत कुमार टंडन, दिनेश रात्रे, विनोद भारती, प्रफुल साहू (कुटिघाट), मनीष कुमार पटेल, होली बर्मन निर्णायक मंडल में श्री अकलेश नारंग, श्री प्रभात कुमार और श्री पुष्कर दिनकर ने निष्पक्ष निर्णय देते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया।

इस आयोजन में मल्लखंब संघ, जिला शिक्षा विभाग, एवं स्थानीय प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।

प्रतियोगिता के बाद जांजगीर-चांपा जिले के विजेता खिलाड़ियों और कोचों ने अपनी खुशी व्यक्त की और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रतिबद्धता जताई। इस आयोजन ने जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, वहीं क्षेत्र में मलखंब जैसे पारंपरिक खेल को नई ऊर्जा भी दी।

इस प्रतियोगिता ने खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रबल किया। भविष्य में भी ऐसे आयोजन की उम्मीदें खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों में जागृत हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!