स्कूल समायोजन व शिक्षकों के स्थानांतरण मुद्दे को लेकर अकलतरा विधायक ने कमिश्नर से की मुलाकात

बिलासपुर, 01 अगस्त 2025। जांजगीर-चाम्पा जिले में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं, नियमों के विरुद्ध स्कूलों के समायोजन एवं शिक्षकों के अनुचित स्थानांतरण के मुद्दे को लेकर आज अकलतरा विधायक श्री राघवेंद्र कुमार सिंह जी ने बिलासपुर संभाग के कमिश्नर श्री सुनील कुमार जैन जी से मुलाकात की।
विधायक श्री सिंह ने जिले में रिक्त पद होने के बावजूद शिक्षकों को जिले से बाहर स्थानांतरित किए जाने एवं महिला सहायक शिक्षकों के साथ हुए अनुचित स्थानांतरण जैसे गंभीर मामलों की जानकारी देते हुए कमिश्नर महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया।
इस दौरान हुई चर्चा सकारात्मक रही एवं कमिश्नर श्री जैन ने शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। विधायक श्री सिंह ने भरोसा जताया कि जल्द ही इन मामलों में उचित एवं न्यायसंगत निर्णय सामने आएगा, जिससे जिले के शिक्षकों को राहत मिलेगी और शिक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।