
पामगढ़, 09 जुलाई 2025। मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया झूलन में उस समय हड़कंप मच गया जब बड़े नहर पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश तड़के सुबह नहर में तैरती हुई दिखाई दी। गांव के सरपंच ने कोटवार के माध्यम से तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है और न ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी और इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।