
लीलागर नदी तट, बाजार एवं पंचायत परिसर में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी
ससहा, 09 अगस्त 2025। जनपद पंचायत पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) के ग्राम ससहा में “स्वच्छता ही सेवा हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत व्यापक सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लीलागर नदी के पचरी तट, स्थानीय बाजार स्थल और ग्राम पंचायत परिसर के आसपास सफाई कार्य किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने और इसे निरंतर बनाए रखने का संकल्प लिया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता के अभाव से होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी और सभी से स्वच्छता गतिविधियों में निरंतर भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जय कुमार साहू (सभापति, जनपद पंचायत पामगढ़), उत्तरा साहू (सरपंच प्रतिनिधि), बुधराम साहू (उप सरपंच), लखेश्वर यादव (सचिव, ग्राम पंचायत ससहा), प्रेमचंद साहू (रोजगार सहायक), देवेंद्र कुमार साहू, रामसाय कश्यप, जय किसन कैवर्त, द्रविड़ सिंह पैंकरा, देवनारायण रायसागर, पंचम सिंह राजपूत, संतोष कुमार साहू, सत्यनारायण कुम्भज, शांति बाई साहू, गंगा बाई साहू, आकाश साहू, यज्ञदास वैष्णव, रमेश पैंकरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।