अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्र. 1 जांजगीर में किया गया योगाभ्यास

जांजगीर चांपा :- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्र. 1 जांजगीर में आज योगा वार्मअप, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम व विभिन्न प्रकार के आसन जैसे वृक्षासाम, ताणसान, त्रिकोण आसन इत्यादि व्यायाम शिक्षिका शालिनी कश्यप के निर्देशन में शिक्षकगण एव बच्चो को अभ्यास कराया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का 9 वाँ संस्करण मनाया गया है। इस साल की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” के लिए योग है इसका अर्थ है पूरी धरती ही एक परिवार है अर्थात सभी लोग अपने स्वास्थय के लिए योग करे। प्राचार्य ने बच्चों को अनुदेशित किया कि वह योग को अपनी जीवन शैली में दैनिक रूप से समाहित करे ताकि उन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो। इस अवसर पर प्राचार्य श्री चक्रपाल तिवारी, एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक आकाँक्षा यादव,व्याख्याता सीमा टोप्पो, रेणुका ज़ैन, वी. अन्तरा, मुकेश कंवर, कंप्यूटर शिक्षिका अनुला दुबे,शिक्षक मनोज यादव, सहायक शिक्षक मेघा अग्रवाल, रेणुका गढेवाल , अंकित राठौर, योगिता माँझी, ग्रन्थपाल नेहा एव विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।