विकासखंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में संपन्न
पामगढ़ :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विकासखंड पामगढ़ के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय योग का आयोजन शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में आयोजित हुआ ।सुबह 6:00 से यह योगाभ्यास जनप्रतिनिधियों विकासखंड पामगढ़ के विभिन्न विभागों केअधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक -शिक्षिकाओं, मलखंभ के खिलाड़ियों पत्रकार गण एवं विद्यार्थियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ ।यह योगाभ्यास योग प्रशिक्षित शिक्षक मोहनलाल कौशिक के नेतृत्व में दिनेश रात्रे ,जितेंद्र भारद्वाज एवं पुष्प लता कृष्णा के द्वारा कराया गया ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले ओम का उच्चारण के साथ प्रार्थना का पाठ कराया , उसके बाद सूक्ष्म व्यायाम के समस्त चरण ,योगासन के सभी आसन, प्राणायाम व अंत में शांति पाठ के साथ समापन हुआ ।इस अवसर पर हृदय अनंत, ग्राम पंचायत पामगढ़ के सरपंच तेरस राम यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर के तंबोली तहसीलदार अश्वनी चंद्रा ने योग के संबंध में अपने अपने उद्बोधन में प्रतिदिन योग को अपना कर अपना शरीर स्वस्थ रखने की अपील किये।
इसके पूर्व, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पुष्कर दिनकर मलखंभ प्रशिक्षक के नेतृत्व में मलखंभ के खिलाड़ियों द्वारा रस्सी पर विभिन्न कठिन आसन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को अंचभित कर दिए।
कार्यक्रम का संचालन मोहन कौशिक जिला संगठन आयुक्त स्काउट के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती एन जे एक्का प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ़ के द्वारा किया गया। इस योगाभ्यास में नायब तहसीलदार विभोर यादव, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सोनी,आर के बंजारे,राजेश मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त गाइड सुमन लता यादव, हेमन्त यादव ,रमेश भार्गव, गजेन्द्र चौहान, अविनाश टोप्पो, रामलाल कश्यप, लेखराम धीवर , राकेश बर्मन, चन्द्र प्रभा साहू ,विनय साहू,एस डी वैष्णव आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।