
पामगढ़, 20 अगस्त 2025। संकुल केंद्र महामाया पामगढ़ में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत शालाओं के संस्था प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संकुल प्राचार्य राजकुमार बंजारे ने अभियान के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का आयोजन सभी शालाओं में किया जाएगा, जिसमें सामाजिक अंकेक्षण (Social Audit) एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अंकेक्षण के आधार पर विद्यालयों को उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता के अनुसार ग्रेडिंग दी जाएगी, जिससे स्कूलों के प्रदर्शन का आकलन और सुधार के क्षेत्रों की पहचान हो सकेगी।
संकुल प्राचार्य बंजारे ने स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पालकों के बीच इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता अभियान केवल सरकारी प्रयास नहीं है, बल्कि समाज की सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है। सामूहिक सहयोग से ही बच्चों के लिए बेहतर सीखने का वातावरण तैयार किया जा सकता है।
इसी क्रम में उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान पर भी जागरूकता फैलाने की बात कही।
इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक सोनम तिवारी, प्रधान पाठक जय सिंह राज, रश्मि तिवारी, पुनी बाई काठे, धीरेन्द्र पांडेय, मीना पाटले सहित शिक्षक जितेंद्र भारद्वाज एवं पुष्पा बारंगे उपस्थित रहे।