बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह के आयोजन की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित

18 व 19 सितम्बर को विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन
समृति समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वो का निष्ठापूर्वक करे निर्वहन – कलेक्टर
जांजगीर चांपा :- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह के आयोजन की तैयारी के संबंध में बैठक ली। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह दो दिवसीय 18 एवं 19 सितम्बर 2025 तक शहीद स्मारक परिसर कचहरी चौक जांजगीर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर डीएफओ श्री हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, डीएसपी कविता ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों – कर्मचारियों को बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह के गरिमामय आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौपे और तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वो का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने कहा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवारों का सम्मान, प्रतिभा सम्मान, विधिक सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके साथ ही कृषक संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञों द्वारा किसानी के आधुनिक तकनीक, जैविक पद्धति, फसल चक्र की जानकारी दी जाएगी।