
राष्ट्रीय खेल दिवस पर चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ में हुआ विविध खेलकूद गतिविधियों का आयोजन
पामगढ़ :- चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से बालिकाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता, रस्साकशी, मल्लखंभ तथा कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.के. गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हमें याद दिलाता है कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से विद्यार्थी न केवल स्वस्थ और ऊर्जावान रहते हैं बल्कि उनमें अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना का भी विकास होता है।
महाविद्यालय के संचालक श्री वीरेंद्र तिवारी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि खेल युवाओं के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। खेलों से आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखाएँ ताकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

क्रीड़ा अधिकारी श्री मनी शंकर साहू ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल छात्रों को अनुशासित और संगठित बनाते हैं। वहीं प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी श्री विकास दिनकर ने कहा कि खेलों के बिना शिक्षा अधूरी है, महाविद्यालय सदैव विद्यार्थियों में खेल भावना के विकास के लिए प्रयासरत रहेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे और खेलकूद गतिविधियों का आनंद लिया।




