
सक्ती, 12 सितम्बर 2025। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों की नेत्र सुरक्षा के लिए स्कूलो में नेत्र जांच पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पूजा अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन और देखरेख में आज जिले के चार प्रमुख विद्यालयों में शिविर आयोजित हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसेरपारा (सक्ती), प्राथमिक शाला देवरी, प्राथमिक शाला सोठी और शासकीय पूर्व माध्य शाला मालखरौदा में विशेषज्ञ टीम और प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग की विशेष नेत्र परीक्षण इकाई, नेत्र सहायक अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारियों ने मिलकर शिविर का आयोजन किया। हर विद्यालय में बच्चों की दृष्टि तीक्ष्णता, रंग पहचान और निकट-दृष्टि, दूर-दृष्टि दोष का परीक्षण आधुनिक उपकरणों से किया गया। साथ ही, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को दृष्टि स्वास्थ्य बनाए रखने के उपाय, जैसे नियमित नेत्र परीक्षण, पौष्टिक आहार और नेत्र स्वच्छता के महत्व पर मार्गदर्शन दिया गया। डॉ. पूजा अग्रवाल ने उपस्थित अभिभावकों को कहा कि स्वस्थ दृष्टि हर विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिले के किसी भी बच्चे को नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहना पड़े। आने वाले समय में हम हर ब्लॉक और पंचायत स्तर पर ऐसे शिविरों का विस्तार करेंगे। शिविर की सुचारू व्यवस्था और सफल संचालन के लिए टीम को विशेष धन्यवाद दिया गया। इस सफल आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जिला सक्ती स्वास्थ्य विभाग बच्चों के समग्र कल्याण और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम न केवल नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि बच्चों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।