पामगढ़

विकास की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत कोसीर यादव मुहल्ला में हाई मास्क लाइट एवम बोर ख़नन हुआ पूर्ण

पामगढ़ :- ग्राम पंचायत कोसीर जनपद पंचायत पामगढ़ के यादव मुहल्ला में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती इंदु बंजारे के द्वारा समाज की मांग पर हाई मास्क लाइट एवं बोर खनन कार्य करवाया है हाई मास्क लाइट के लग जाने से वर्षो से अंधेरे में रहने वाले इस मुहल्ले के निवासियों के जीवन अब रोशनी से जगमग हो उठा है यह मुहल्ला गांव का केंद्र है यंहा पर अनेक सार्वजनिक कार्य लगातार होते रहता है पानी की समस्या से भी निदान मिला है क्योंकि यंहा पर सार्वजनिक कुंआ से पेयजल की व्यस्था होता था जिससे बरसात में अनेक मौसमी बीमारियों का खतरा रहता था सी सी रोड भी एक वर्ष पूर्व ही यंहा के समाज प्रमुख के मांग पर विद्यायक के प्रयाश से निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है विकास को गति प्रदान करने एवं क्षेत्र के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सतत प्रयाशरत रहने वाली विधायक महोदया के प्रति आशीष लहरे सरपंच श्रीमती लक्ष्मी यादव उपसरपंच विजय यादव पंच रामकुमारी यादव पंच शत्रुहन नेताम पूर्व सरपंच अन्नपूर्णा यादव पूर्व सरपंच विनोद कुमार यादव पूर्व सरपंच रामप्रसाद यादव पूर्व उपसरपंच जवाहर यादव संतोष यादव सोनाराम यादव संतन यादव पुनीत यादव विजय यादव सुरेश यादव साधराम यादव फागुराम यादव नोखराम यादव आशाराम यादव द्वारिका यादव अजय यादव रामशरण यादव उमाशंकर यादव चुलबुल यादव देवक यादव मेलाराम यादव सुनील यादव पतिराम यादव महेतरु यादव मानाराम यादव कांशीराम यादव अशोक यादव त्रिलोचन यादव चंद्रशेखर यादव हरिराम यादव रमेश कुमार यादव दिलहरण यादव दुलारी यादव सहित सैकड़ों यादव समाज के बंधु ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!