लहुट साहू बने साहू समाज ससहा के अध्यक्ष

पामगढ़, 15 सितंबर 2025। प्रदेश साहू संगठन के निर्देशानुसार ग्राम ससहा साहू समाज का निर्वाचन 14 सितंबर 2025 को दोपहर 2 बजे उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। निर्वाचन में ग्राम के 185 मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अध्यक्ष पद हेतु तीन अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें लहुट राम साहू ने एक तिहाई बहुमत से विजय हासिल की।
निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं अध्यक्ष लहुट राम साहू, उपाध्यक्ष गजानंद साहू (पंचायत सचिव), महिला उपाध्यक्ष कुंती साहू (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) (टॉस द्वारा चयनित), सचिव रामदयाल साहू (शिक्षक), महिला सचिव पदमावती साहू (सेवानेतृत्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), नवनिर्वाचित अध्यक्ष का संबोधन लहुट साहू ने समाज के सभी मतदाताओं व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को शिक्षित, संगठित और एकजुट रहकर आगे बढ़ना ही हमारा संकल्प है।
निर्वाचन को सफल बनाने में विशेष सहयोग त्रिशंकु साहू (जिला उपाध्यक्ष), रामनाथ साहू (तहसील अध्यक्ष), गजानंद साहू (तहसील उपाध्यक्ष), ईश्वरी साहू (परिक्षेत्र अध्यक्ष), शशि साहू (परिक्षेत्र अध्यक्ष धरदेई), मोहन साहू (सचिव), श्रीमती सरोज साहू (महिला उपाध्यक्ष) एवं प्रेमचंद साहू का विशेष योगदान रहा।




