महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदी दिवस

पामगढ़, 16 सितम्बर 2025। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय, पामगढ़ में राष्ट्रीय हिंदी दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संचालक कमल जीत राय, प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र भार्गव एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के प्राचार्य दिलीप कुमार सुमन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत समारोह का शुभारंभ पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि का उद्बोधन कमल जीत राय ने अपने वक्तव्य में कहा 14 सितंबर को हिंदी दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि हमें हिंदी को राष्ट्रभाषा का गौरव प्राप्त होने की याद दिलाई जा सके। हिंदी हमारी संस्कृति की आत्मा है और विचारों-भावनाओं की अभिव्यक्ति का मुख्य माध्यम है।
प्राचार्य का संबोधन प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र भार्गव ने कहा हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम दैनिक जीवन में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करेंगे और इसकी समृद्धि में योगदान देंगे।
छात्र-छात्राओं की सहभागिता कार्यक्रम में निबंध, भाषण, कविता एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें सभी संकायों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हिंदी भाषा के महत्व को उजागर किया।
उपस्थिति इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




