छत्तीसगढ़बिलासपुर

पचपेड़ी में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित – 430 ग्रामीणों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार का लाभ

बिलासपुर :- स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़ी में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश सुर्या, सभापति जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं खिलावन पटेल, सभापति जिला पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही नरेन्द्र नायक (सभापति जनपद पंचायत प्रतिनिधि), रंजीत सिंह (मंडल अध्यक्ष मल्हार), भुषण मधुकर, शंकर गुप्ता, राजकुमार श्रीवास, सुरेश कुमार खटकर (अध्यक्ष व्यापारी संघ पचपेड़ी), रमेश कांत (उपाध्यक्ष व्यापारी संघ), सतानंद दिव्या (सचिव व्यापारी संघ), हर्ष भेड़िया, प्रकाश कुर्रे (संभाग अध्यक्ष), लोकनाथ बंजारे (अनुचित जाति मंडल अध्यक्ष मल्हार), चंद्र प्रकाश कुर्रे (सरपंच प्रतिनिधि पचपेड़ी) सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने शिविर में सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। अतिथियों ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर व्यवस्था की सराहना की।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर केवल औपचारिकता न रहकर जनता तक वास्तविक लाभ पहुँचाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नवरात्रि पर्व पर जीएसटी में छूट देकर जनता को राहत दी है, जिससे आमजन को फायदा होगा।

शिविर में स्त्री रोग, शिशु रोग, मेडिसिन, नेत्र रोग, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, बुखार, एनीमिया, सिकल सेल जांच के साथ गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरी बालिकाओं का टीकाकरण किया गया। साथ ही कैंसर (मुख, गर्भाशय, स्तन) स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड तथा सिकल सेल कार्ड वितरण भी किया गया।

मल्हार, पचपेड़ी, लोहर्सी और जोंधरा के ग्रामवासियों ने शिविर का लाभ उठाया। मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से कुल 430 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार का लाभ प्राप्त किया।

इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी एवं खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी मस्तूरी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!