गजानंद साहू को मिला समाज का विश्वास, बने पामगढ़ परिक्षेत्र साहू संघ के अध्यक्ष
संगठित समाज सशक्त नेतृत्व की दिशा में नया कदम

पामगढ़ 23 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संगठन के निर्देशानुसार पामगढ़ परिक्षेत्र साहू संघ का अध्यक्षीय निर्वाचन मंगलवार, दिनांक 23 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में स्वजातीय बंधु-भगिनीगण ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
अध्यक्ष पद के लिए कुल दो प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें गजानंद साहू ने बहुमत प्राप्त कर विजय हासिल की। उनके साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन भी सम्पन्न हुआ उपाध्यक्ष गजानंद साहू, सचिव किशोर साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमति राजेश्वरी साहू, सह-सचिव श्रीमती सरोज साहू
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गजानंद साहू का वक्तव्य
मैं समस्त पामगढ़ परिक्षेत्र साहू समाज का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। यह केवल एक पद नहीं, बल्कि समाज के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी है। हमारा उद्देश्य रहेगा कि हम समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाएं। आने वाले समय में हम युवा पीढ़ी को आगे लाने, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और सामाजिक एकता को मज़बूत करने हेतु मिलकर कार्य करेंगे। सभी स्वजातीय बंधुओं से अपील है कि वे समाजहित में एकजुट रहें और एक-दूसरे का सहयोग करते हुए विकास की दिशा में कदम बढ़ाएं।
इस सफल और शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा, जिनमें प्रमुख रूप से त्रिशंकु साहू जिला उपाध्यक्ष, रामनाथ साहू तहसील अध्यक्ष, ईश्वरी साहू पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष, शशि साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष, धरदेई, राजेश साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष, मोहन साहू सचिव, इस आयोजन की सफलता में सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व समाजजन का विशेष योगदान रहा। समाज की उन्नति व अखंडता के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।