पोषण माह के अवसर पर वजन त्यौहार, संतुलित आहार पर की गई विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन

जांजगीर-चांपा 24 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सर्वागिण विकास हेतु लगातार विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं परियोजना नवागढ़ में स्वच्छता ही सेवा, पोषण माह एवं छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के तारतम्य में विभाग अंतर्गत समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों में कुपोषण की जांच करने वजन त्यौहार मनाया गया तथा पोषण के तीनों स्तरों (सामान्य, मध्यम, एवं गंभीर) स्थिति की जांच की गई। इसके साथ है अभिभावकों से पोषण संबंधी परामर्श किया गया। जन संवाद तथा प्रेरक गतिविधियों जिसमें बच्चों द्वारा विविध फेंसी ड्रेस में प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी दी गई। स्कूलों में बालिका सुरक्षा के मुद्दों पर बालिकाओं को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया एवं बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के सफल कियान्वयन एवं लोगों को जागरूक करने शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बालिकाओं के मध्य रंगोली, चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित कर बालिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित कर पुरस्कार वितरण किया गया।