जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने जनदर्शन में सुनाई अपनी समस्या

कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की मांग और समस्याएं, प्राप्त आवेदन पर जल्द कार्रवाई के निर्देश
जांजगीर-चांपा 29 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहंुचे नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को गंभीरता से सुना। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर उपस्थित थे।
जनदर्शन में आज ग्राम सरहर के श्री उमशंकर चौहान द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाने, तहसील पामगढ़ के ग्राम लोहर्सी निवासी श्री अशोक कुमार द्वारा त्रुटि सुधार कराने, तहसील जांजगीर के ग्राम पंचायत बिरगहनी निवासी श्री लकेश्वर महंत द्वारा राशनकार्ड बनवाने, तहसील अकलतरा के ग्राम कोटमीसोनार निवासी श्री संजय सोनी द्वारा प्रोत्साहन राशि दिलाने, तहसील बम्हनीडीह निवासी ग्राम पिसौद के श्री भागवत प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लोन दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए।