
मस्तूरी, 16 अक्टूबर 25। मस्तूरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सोन के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप पर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद की गई, जिसमें संबंधित शिक्षक शराब के नशे में कक्षा में महिला शिक्षकों और बच्चों के सामने अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे थे।
घटना के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मस्तूरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन ने तत्काल जांच प्रारंभ की। जांच रिपोर्ट में शिक्षक को दोषी पाया गया, जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने निलंबन का आदेश जारी किया।
बताया जा रहा है कि शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप उस दिन दोपहर लगभग एक बजे विद्यालय पहुंचे थे। नशे की हालत में उन्होंने पहले अन्य शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की, और बाद में बच्चों तथा महिला शिक्षिकाओं के सामने अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठ गए।
शिक्षा विभाग ने इसे शिक्षक के अनुशासनहीन आचरण और शिक्षक मर्यादा के विरुद्ध गंभीर अपराध मानते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई की है।