प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने बदली पुरनदास मानिकपुरी की ज़िंदगी, मिट्टी के घर से पक्के आशियाने तक की प्रेरक यात्रा

जांजगीर-चांपा 28 अक्टूबर 2025/ मिट्टी के कच्चे घर में जीवन गुजारते श्री पुरनदास मानिकपुरी पिता श्री छोटूदास मानिकपुरी, ग्राम कनस्दा जनपद पंचायत नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा के निवासी हैं। जीवनभर मेहनत करने के बावजूद एक पक्का मकान बनाना उनके लिए एक दूर का सपना था। बरसात में छत से टपकता पानी, दीवारों से गिरती मिट्टी और सीमित साधनों के बीच गुजर-बसर उनका सामान्य जीवन था। परंतु सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)” ने पुरनदास जी के इस अधूरे सपने को साकार कर दिया। सामाजिक-आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की प्रतीक्षा सूची में उनका नाम दर्ज होने के बाद, ग्राम पंचायत कनस्दा के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उनका नाम स्वीकृति हेतु प्रस्तावित किया गया।
वर्ष 2022-23 में पुरनदास मानिकपुरी को 1.20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। मई 2023 को उन्हें प्रथम किस्त के रूप में 25 हजार रुपए की राशि उनके खाते में प्राप्त हुई। शासन के तकनीकी अमले द्वारा निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार कराई गई और हितग्राही को क्रमशः 25 हजार रुपए फिर 40 हजार रुपए और 40 हजार रुपए एवं अंतिम किश्त 15 हजार रुपए की चार किस्तों में राशि प्राप्त हुई। निरंतर परिश्रम और सरकारी मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप सितंबर 2023 तक उनका आवास पूर्ण हो गया। आज पुरनदास जी अपने सुंदर, मजबूत, पक्के घर में गर्व से रह रहे हैं।
श्री पुरनदास जी कहते हैं शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने मेरे जैसे गरीब, बुजुर्ग और असहाय व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर दिया है। अब मैं अपने परिवार के साथ सुरक्षित और स्थायी घर में रह रहा हूँ। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अतिरिक्त पुरनदास जी को अन्य योजनाओं से भी लाभ प्राप्त हुआ। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार की राशि से शौचालय निर्माण किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 19,890 की मजदूरी प्राप्त हुई, जिसमें 221 प्रति दिवस की दर से भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर एवं चूल्हा प्रदाय किया गया।
आज पुरनदास मानिकपुरी अपने नए घर में आत्मसम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनका कहना है भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के कारण मैं आज सुरक्षित, स्वावलंबी और सम्मानपूर्वक जीवन जी रहा हूँ। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।




