छत्तीसगढ़रायपुर

बिलासपुर में बाल-बाल टला बड़ा ट्रेन हादसा! एक ही ट्रैक पर आ गईं तीन ट्रेनें, यात्रियों में मचा हड़कंप 

बिलासपुर, 06 नवम्बर 25। हाल ही में हुए भीषण रेल हादसे के दो दिन बाद आज फिर से बिलासपुर रेल मंडल में एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बताया जा रहा है कि कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच एक ही ट्रैक पर अचानक तीन ट्रेनें आ गईं  दो मालगाड़ियों के बीच एक पैसेंजर ट्रेन फंस गई। इस नजारे को देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घबराकर ट्रेन से उतर गए।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह गड़बड़ी ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम की तकनीकी खराबी के कारण हुई। मौके पर रेल अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और कुछ देर बाद ट्रेनों को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

यात्रियों ने रेलवे की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। कई यात्रियों ने कहा कि हालिया रेल हादसे के बाद भी रेलवे ने सबक नहीं लिया है।

दरअसल, 4 नवंबर को बिलासपुर में मेमू ट्रेन के मालगाड़ी से टकराने की दर्दनाक घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक यात्री घायल हुए थे। उस मामले में शुरुआती जांच में यह सामने आया कि ट्रेन को गलत सिग्नल दी गई थी।

आज की घटना में भी सिग्नलिंग की वही गलती दोहराई गई, लेकिन सौभाग्य से कोई अनहोनी नहीं हुई।

रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यात्रियों ने कहा दो दिन पहले ही इतना बड़ा हादसा हुआ, और आज फिर वही गलती! क्या रेलवे अब भी नहीं जागेगा?

गनीमत रही कि सतर्कता और किस्मत के कारण आज एक और बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!