जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न, रबी सिंचाई कार्यक्रम निर्धारण हेतु बैठक संपन्न – 5 जनवरी से 20 अप्रैल 2026 तक पानी देने का सर्वसम्मत निर्णय

जांजगीर-चांपा 11 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में रबी सिंचाई कार्यक्रम निर्धारण हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप, विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश, जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी. सत्यलता आनंद मिरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू, श्री गुलाब सिंह चंदेल, श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री दिनेश शर्मा, श्री संदीप तिवारी, श्री दुष्यंत सिंह, श्री कोमल पटेल, अधीक्षण अभियंता केलो मंडल श्री ए.एल. कुर्रे, कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर श्री शंशाक सिंह, उप संचालक कृषि श्री ललित मोहन भगत, उपप्रबंधक बीज निगम श्रीमती नम्रता, कृषकगण सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में समिति के सचिव कार्यपालन अभियंता, हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर ने बताया कि जहां-जहां नहर मरम्मत कार्य के निविदा कार्य प्रगतिरत है वहा पानी मरम्मत के उपरांत दिया जाएगा। बैठक में बायीं तट नहर प्रणाली एवं दायी तट नहर प्रणाली की अकलतरा शाखा नहर के 32 कि.मी. (ग्राम पामगढ़) के नीचे पानी पूर्णतः बंद रहेगा। जांजगीर शाखा नहर प्रणाली के अन्तर्गत मुड़पार शाखा नहर के 8 कि.मी. (ग्राम सेमरा) तक एवं नवागढ़ शाखा नहर के 16 कि.मी. (ग्राम खैरताल) तक पानी दिया जायेगा। कृषकगण रबी सिंचाई हेतु प्रस्तावित गांवो एवं रकबा की सूची जल संसाधन विभाग के कार्यालय में प्राप्त कर सकते है। बैठक में सर्वसम्मति से 05 जनवरी 2026 से 20 अप्रैल 2026 तक पानी देने का निर्णय लिया गया। जिसके मध्य निस्तारी के लिये पानी तालाबो को भरने के लिये दिया जायेगा। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कृषि विभाग एवं बीज निगम के अधिकारियों को रबी कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग द्वारा दिये गये प्रस्तावित रकबे के अनुसार तैयारी करने के निर्देश दिये है।




