अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर ‘एक दिन के SP’ बनी संतोषी धीवर ने संभाली कमान

जांजगीर चांपा, 20 नवंबर 25। अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर SP के रूप में संतोषी धीवर कक्षा 12 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बनारी ने महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन किया
स्कूल व कालेज परिसर के आस पास स्थित पान ठेला गुमटियों की दूरी को 200 मीटर से अधिक दूरी में संचालित करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस लाइन की कार्यशैली का अवलोकन करते हुए टू व्हीलर वाहन की नीलामी के प्रकरण को भी वरिष्ठ कार्यालय हेतु अग्रेषित किया गया।

इस अवसर पर DSP श्रीमती कविता ठाकुर वाम CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे द्वार जिले में साइबर सुरक्षा, महिला व बच्चों की सुरक्षा व यातायात शाखा के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है। यह दिन दुनियाभर के बच्चों के बीच आपसी समझ, सहयोग और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए मंच प्रदान करता है. साथ ही सरकारों और समुदायों को याद दिलाता है कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बनाना सामूहिक जिम्मेदारी है.




