छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कलेक्टर श्री महोबे ने की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा, जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय सहित विकासखंड, तहसील, नगर पालिकाओं, जनपदों में लागू होगा बायोमैट्रिक आधार उपस्थिति प्रणाली

कलेक्टर ने सभी शासकीय कार्यालयों में अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक आधार उपस्थिति प्रणाली इंस्टॉल करने के दिए निर्देश

धान खरीदी की नोडल अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों की नियमित मॉनिटरिंग एवं साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्वक करें निराकरण – कलेक्टर

अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में जिले की प्रगति एवं नियमित एंट्री की समीक्षा की

जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं फिकल स्लज प्लांट पर फोकस करने के निर्देश

 जांजगीर-चांपा 24 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि राज्य के समस्त कार्यालयों कार्यरत शासकीय सेवकों की उपस्थिति हेतु बायोमैट्रिक आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली प्रारंभ किया जाना है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी-अधिकारियों की समय पर उपस्थिति एवं सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करने के लिए यह प्रणाली अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित विभाग उपकरण की स्थापना, नेटवर्क कनेक्टिविटी तथा आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होंने जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों सहित सभी विकासखंड, तहसील, जनपद पंचायत तथा नगर पालिका, नगर पंचायत कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीनें अनिवार्य रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को सुचारू, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संचालित करने प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने और व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने एवं प्रति साप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने खरीदी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा, तुलाई मशीन एवं सुरक्षाको दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को धान तौल, टोकन, भुगतान संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कलेक्टर ने राजस्व से जुड़े प्रत्येक प्रकरण की समयबद्ध एवं प्राथमिकता से समीक्षा कर शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि समस्त विभाग, कार्यालय यह सुनिश्चित करें कि उनका जीएसटी पंजीयन अवश्य पूर्ण हो। बिना जीएसटी पंजीयन के किसी भी प्रकार की खरीद, खर्च अनुमति योग्य नहीं मानी जाएगी।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने पर भी जोर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि बैंकर्स और वेंडरो की बैठक लेकर अस्वीकृत लोन प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करे। जनपद, नगरीय निकायों में शिविर लगाकर अधिक से अधिक पात्र परिवारों को योजना की जानकारी देते हुए लाभान्वित किया जाए। कलेक्टर ने साथ ही सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि सभी हितग्राही-मूलक योजनाओं में लाभ प्राप्त करने वाले पात्र व्यक्तियों का ई केवाईसी नियमित रूप से कराया जाना अनिवार्य है। सभी विभाग अपने स्तर पर अभियान चलाकर लाभार्थियों के ई केवाईसी को अद्यतन रखें।

कलेक्टर ने नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था को सक्रिय करने और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य शिविरों में सामान्य जांच, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ, प्राथमिक उपचार, जैसी सेवाएँ उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है। कलेक्टर ने जिले में जल संरक्षण एवं संचय से संबंधित कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा गया है कि ग्राम स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों तक जल संरक्षण को प्राथमिकता में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए, सरकारी भवनों, स्कूलों, पंचायत भवनों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएँ अनिवार्य रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने फिकल स्लज प्लांट को शीघ्र शुरू करने करने के निर्देश दिए। साथ ही नागरिकों को इसके बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने तथा प्लांट के महत्व और उपयोगिता की जानकारी व्यापक स्तर पर प्रसारित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा गया है कि सभी कार्य समयबद्ध और पारदर्शी रूप से पूर्ण किए जाएं, ताकि जिले में जल प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण, पोषण ट्रैकर, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, ईऑफिस, समय सीमा के लंबित प्रकरणों सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!