संविधान दिवस पर विधिक जागरूकता: मा. न्यायिक मजिस्ट्रेट शिलू केशरी ने दी महत्वपूर्ण कानून संबंधी जानकारी

पामगढ़, 26 नवंबर 25। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार, 26 नवंबर 2025 को भारतीय संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति पामगढ़ श्रीमती शिलू केशरी थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के. जे. राय (संस्थापक सदस्य, कर्मफल शिक्षण समिति जोरैला) ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में मंच पर श्री राधाकांत केशरी, श्री दिलीप कुमार सुमन (प्राचार्य विद्यालय) तथा श्री सुरेन्द्र भार्गव (प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय) उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्व रत्न, संविधान निर्माता बोधिसत्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ की गई। इसके बाद भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया।
मुख्य अतिथि मा. न्यायिक मजिस्ट्रेट शिलू केशरी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्रों को भारतीय कानून की महत्वपूर्ण धाराओं और अधिकारों से अवगत कराया। उन्होंने आईपीसी एक्ट धारा 63(1) (अपहरण संबंधी), विवाह की वैधानिक आयु 21–24 वर्ष, 2005 टोनही प्रताड़ना अधिनियम, यातायात नियम, सरकारी संरक्षण योजनाएँ, निशुल्क विधिक सहायता, निशुल्क शिक्षा, मूल अधिकार तथा कानून व्यवस्था से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में पीएलवी श्री गजानंद कश्यप, श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी श्री फनीराम जांगड़े, तथा सुरज पठारे, उमाकांत कश्यप, मनोज श्रीवास, ज्ञान सर, राकेश कुर्रे, सुनील पूरे, चंद्रशेखर मरकाम, विक्रांत सर, श्रीमती उमा रमन, सुश्री रितु रात्रे, अर्चना, सूरज, अर्पण, प्रीति, ममता सागर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों की उपस्थिति सराहनीय रही।




