
सक्ती, 26 नवम्बर 2025। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन मे जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदनी बाघ द्विवेदी द्वारा स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सक्ति जिले के संकुल केंद्र बालक बाराद्वार अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या बाराद्वार, पूर्व माध्यमिक शाला रेलवे बाराद्वार, प्राथमिक शाला बालक बाराद्वार, प्राथमिक शाला स्टेशनपारा एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय नया बाराद्वार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बहुत ही अच्छा जवाब विद्यार्थियों द्वारा दिया गया। प्राइमरी कक्षा के बच्चों द्वारा 20 तक पहाड़ा पढ़ कर भी सुनाया गया एवं कक्षा दूसरी के बच्चों ने धारा प्रवाह में पुस्तक पढ़कर सुनाया।

इस दौरान सी एस सी प्रफुल्ल कुमार मिश्रा से पुस्तक वितरण, अपार आई डी एवं जाति प्रमाण पत्र के संबंध में चर्चा किया गया। मध्याह्न भोजन निरीक्षण के दौरान रसोईयों को गैस सिलेंडर से खाना बनाने के निर्देश दिए गए। सेजेस के बच्चों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी एवं सभी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु टिप दिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजकुमार पटेल एवं जयचंद राठौर, नवीन अग्रवाल, अशोक राठौर आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।




