
पामगढ़, 30 नवम्बर 25। पामगढ़–अकलतरा मुख्य मार्ग पर पचरी राइस मिल के पास रविवार देर रात एक भयावह सड़क हादसा हो गया। चोरभट्टी से शिवनारायण कार्यक्रम के लिए जा रहा DJ सिस्टम से लदा माजदा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पलटकर सड़क पर जा अटका। गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया और उसे गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार वाहन में DJ सिस्टम का पूरा सेटअप लोड था, जिसमें दो जनरेटर, चार बेस, तीन पेटी सर्फ़ी लाइट, साउंड ऑपरेटिंग सिस्टम सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल थे। हादसे में सभी उपकरण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। DJ संचालक सूरज कश्यप ने बताया कि दुर्घटना में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि वाहन के अनियंत्रित होने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन घटना के समय वाहन की गति सामान्य से अधिक थी, जिससे टक्कर इतनी गंभीर हो गई। हादसे के बाद सड़क पर टूटे उपकरण और वाहन के पुर्जों के बिखरने से दृश्य भयावह नजर आ रहा था।
सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन व हादसा स्थल का निरीक्षण कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पामगढ़ – अकलतरा मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और बढ़ती आवाजाही के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।




