जिला पंचायत सीईओ ने लगाई बिरगहनी च में रात्रि चौपाल

ग्रामीणों को दी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा सहित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
जांजगीर-चांपा 02 दिसम्बर 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जनपद पंचायत बलौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरगहनी च में सोमवार को रात्रिकालीन चौपाल का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
चौपाल में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से ग्राम के सभी पात्र परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में ग्रामीण स्वयं अपने आवासों का निर्माण कर रहे हैं, जिसके लिए मनरेगा के माध्यम से 90 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है और 23,490 रुपये तक का मजदूरी भुगतान दिया जा रहा है। आवास निर्माण हेतु हितग्राहियों को 1.20 लाख रुपये की राशि किस्तों में प्रदान की जा रही है। साथ ही शौचालय निर्माण, आजीविका संवर्धन और अन्य शासकीय योजनाओं से ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुदृढ़ किया जा रहा है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने घर स्वयं बनाएं और ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें। चौपाल में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा आजीविका संबंधी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा भी की गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ग्राम का प्रत्येक घर पक्की छत से युक्त होगा और सभी मौसमों की चुनौतियों का स्थायी समाधान मिलेगा। मनरेगा के माध्यम से आजीविका उन्नयन के अनेक हितग्राही-आधारित कार्य संचालित किए जा रहे हैं। चौपाल में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ग्राम में अब तक कुल 324 आवास स्वीकृत हुए हैं जिनमें से 159 प्रगतिरत और 165 आवास पूर्ण किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री रावटे ने प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना की जानकारी देते हुए कहा कि पक्की छतों पर कम लागत में सोलर पैनल स्थापित किए जा सकते हैं। इसमें हितग्राहियों को अनुदान तथा बैंकों द्वारा कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत जिला समन्वयक सुश्री श्रेया सिंह, सहायक अभियंता श्री करण पांडे, जनपद पंचायत बलौदा सीईओ श्री रोहित नायक, तकनीकी सहायक सुश्री प्रमिला भारद्वाज, विकास विस्तार अधिकारी श्रीमती नीतू साहू गुप्ता तथा ग्राम पंचायत बिरगहनी च के सरपंच, सचिव एवं आवास मित्र उपस्थित थे।




