छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़

जन्मदिन पर समाजसेवा की मिसाल बनीं नवाचारी शिक्षिका सरोज मांझी डाहिरे, विद्यार्थियों को टी-शर्ट वितरित

जांजगीर चांपा, 15 दिसम्बर 25। पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसौटा में शिक्षिका श्रीमती सरोज मांझी डाहिरे द्वारा अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों के हित में एक सराहनीय एवं प्रेरणादायक पहल की गई। छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती, छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष तथा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस की स्मृति के साथ, उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को स्वयं के व्यय से टी-शर्ट का वितरण किया।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में आदरणीय रामेंद्र जोशी जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ श्री आर.के. सोनी जी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जे.आर. सारथी जी, ग्राम पंचायत रसोटा के सरपंच श्री संजू रत्नाकर जी, उपसरपंच श्रीमती परासिया बाई चौहान जी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री मोहनलाल साहू जी एवं श्री मनमोहन धीवर जी, संकुल प्राचार्य श्री कौशल प्रसाद खरे जी, संकुल समन्वयक श्री दिनेश साहू जी, शिक्षक श्री हेमंत भारद्वाज जी, शिक्षिका श्रीमती निशा सिंह जी, वरिष्ठ शिक्षक श्री पुष्पमनी बंजारे जी सहित बी.एड. प्रशिक्षार्थीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों के करकमलों से विद्यार्थियों को टी-शर्ट प्रदान की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सरपंच, उपसरपंच एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षिका सरोज मांझी डाहिरे के इस नेक एवं मानवीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे अन्य शिक्षकों व समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना, समानता की भावना को प्रोत्साहित करना तथा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करना रहा। इस अवसर पर शिक्षिका ने भावुक शब्दों में कहा बच्चों की मुस्कान ही मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार है। यदि मेरे छोटे से प्रयास से किसी बच्चे की पढ़ाई सुचारु रूप से आगे बढ़ सके, तो इससे बड़ा सुख कुछ नहीं।

गणवेश वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकगण, बी.एड. प्रशिक्षार्थीगण एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की तथा विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय परिवार ने शिक्षिका श्रीमती सरोज मांझी डाहिरे को उनके इस मानवीय, संवेदनशील एवं प्रेरणादायक कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री पुष्पमनी बंजारे जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!