पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के जन्मदिन पर अस्पताल में फल वितरण

हरप्रसाद साहू के नेतृत्व में वर्षों से किया जा रहा सेवा कार्य
पामगढ़, 19 दिसम्बर 25। परंपरानुसार इस वर्ष भी परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के अवतरण दिवस 18 दिसंबर को जन्मे छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग के पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के दीर्घायु एवं सुखद जीवन की कामना के साथ स्व. बहोरिक लाल सूर्यवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पामगढ़ में अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए।
यह सेवा कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के सचिव हरप्रसाद साहू के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. डहरिया का जन्मदिन सेवा, सद्भाव और मानवता के कार्यों के माध्यम से मनाना एक सराहनीय परंपरा है, जिसे हर वर्ष निरंतर निभाया जा रहा है।
कार्यक्रम में द्वारिका प्रसाद यादव (पूर्व सरपंच, भदरा), दुजेराम ज्योति (समाजसेवी), चंदराम कूटराबोड, रूपेश कश्यप, प्रकाश सारथी, कृष्णा रात्रे, महेंद्र खूँटे, बजरंग, जेपी भारती, लखन रात्रे, सगुन लहरे, मेहंदी ननका जांगड़े सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे।
सभी उपस्थितजनों ने पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के स्वस्थ, दीर्घ एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए समाजसेवा के ऐसे कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।




