भूपेश सरकार की योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच बूथों पर पहुंच रहे जायसी
डाक्टर प्रेमचंद जायसी (प्रदेश उपाध्यक्ष) और रविकुमार श्रीवास (प्रदेश सचिव)का संयुक्त दौरा मस्तुरी के बूथों पर
जोंधरा :- मस्तुरी विधान सभा क्षेत्र में डाक्टर प्रेमचंद जायसी एक-एक बूथ तक पहूँच कर कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बता रहे हैं। बात रखने की उनके कलात्मक शैली का जबरदस्त प्रभाव बूथ के सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ता साथियों में देखा जा रहा है।
इसी कड़ी में जोंधरा परिक्षेत्र का उनका पिछले दिनों दौरा हुआ था जहां साथियों के साथ एक चाय कार्यक्रम रखा गया। देखते ही देखते यह एक छोटा सा चाय कार्यक्रम महत्वपूर्ण बैठक में तब्दील हो गई । कार्यकर्ता अपनी दुख-दर्द सुनाने लगे और उधर ग्रामीण भी वहा पर जुट आये थे । यहा एक बात लोगों को असर कर गया ,जब सबकी सनने के बाद उसी स्थान से ही डाक्टर जायसी ने माननीय मस्तुरी एसडीएम से फोन पर तत्काल बात की और ग्रामिणों के जायज मांग पर कार्रवाई का अनुरोध किया गया। एक जवाबदार अधिकारी से तथ्यात्मक हुई बातचीत और उनके सकारात्मक रिस्पांस से उपस्थित जन समुदाय बेहद खुश हुए। इस तरह से डाक्टर जायसी का गांव में बूथ पर जाकर किया जा रहा पहल न केवल बथ को मजबूत करता हुआ दिख रहा है अपितु लोगों पर गहरा प्रभाव भी पड़ रहा है। जबकि कार्यकर्ता साथियों को बूथ में जाकर मतदाताओं से कांग्रेस की बात रखने रखाने के गुर भी सिखाये जा रहे हैं।