छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़

मसाला और लाठी लेकर गांव की रक्षक बनी महिलाएं, नशे के खिलाफ ग्राम पंचायत कोसला में महिलाओं का “नशा मुक्ति रात्रि अभियान” शुरू

पामगढ़, 21 दिसम्बर 25। ग्राम पंचायत कोसला की महिलाओं ने नशे के बढ़ते खतरे और अवैध तस्करी के खिलाफ एक ऐतिहासिक और साहसिक पहल करते हुए “नशा मुक्ति रात्रि अभियान” की शुरुआत की है। अपने परिवार और आने वाली पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के संकल्प के साथ महिलाएं अब स्वयं गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 8 बजे के बाद तक, महिलाएं समूह बनाकर हाथों में टॉर्च, डंडे और आत्मरक्षा के साधनों के साथ गांव की गलियों एवं प्रवेश द्वारों पर गश्त करती हैं। अभियान का उद्देश्य गांव में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना, नशे की अवैध बिक्री और सेवन को रोकना तथा बाहरी असामाजिक तत्वों की पहचान करना है।

अभियान का नेतृत्व कर रहीं श्रीमती अनिता साहू ने कहा नशे की वजह से कई घर उजड़ चुके हैं और युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जा रही है। जब प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो हमने खुद मोर्चा संभालने का निर्णय लिया। अब गांव में नशे को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।

महिलाओं के इस साहसिक कदम की चर्चा अब आसपास के गांवों और क्षेत्रों में भी हो रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए महिलाओं को हर संभव सुरक्षा और सहयोग का आश्वासन दिया है। वहीं गांव के पुरुष भी अब इस अभियान से जुड़ने लगे हैं, जिससे यह पहल धीरे-धीरे जन-आंदोलन का रूप लेती जा रही है।

ग्राम पंचायत कोसला की महिलाओं का यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बन रहा है और यह संदेश दे रहा है कि जब महिलाएं आगे आती हैं, तो बदलाव निश्चित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!