जावलपुर बलौदा में रोजगार एवं आजीविका ऋण मेला का हुआ आयोजन

आजीविका गतिविधियों से सशक्त हो रहीं महिलाएं, आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर – कलेक्टर श्री महोबे
ऋण मेले में लगभग 15 करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत
रोजगार मेला में विभिन्न पदों पर 10 युवाओं का हुआ चयन
07 जनवरी को सद्भावना भवन पामगढ़ में आयोजित होगा रोजगार एवं आजीविका ऋण मेला

जांजगीर-चांपा 26 दिसम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देश के परिपालन में जिले में आजीविका सशक्तिकरण एवं रोजगार सृजन कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में आजीविका ऋण मेला एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज जनपद पंचायत बलौदा के समरसत्ता भवन जावलपुर में रोजगार एवं आजीविका ऋण मेला का आयोजन किया गया। आजीविका ऋण मेला में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 408 ऋण प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिनके माध्यम से 15 करोड़ 48 लाख रुपये की ऋण राशि स्वीकृत की गई है। इस दौरान विभिन्न विभाग अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सामग्री वितरित की गई।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता न केवल स्वयं की आजीविका का साधन बनती है, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करती है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे आजीविका गतिविधियों से जुड़कर अपना व्यवसाय प्रारंभ करें तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लें। उन्होंने यह भी कहा कि बिहान योजना से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं है। महिलाएं आजीविका ऋण का उपयोग कर अपने उद्यम को आगे बढ़ाएं और निरंतर प्रगति करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे ने कहा कि जिले में स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आजीविका गतिविधियों के लिए शीघ्र ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस पहल से महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम बनते हुए आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि जो महिलाएं पहले से किसी व्यवसाय से जुड़ी हैं, वे भी आजीविका ऋण का उपयोग कर अपने कार्य को और विस्तारित कर सकती हैं।
इस अवसर पर प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत समाधान शिविर, पीएम सूर्यघर मुफ्त बीजली योजना, रोजगार मेला एवं आजीविका ऋण स्टॉल लगाया गया था। शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वरोजगार, रोजगार एवं आवास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुँचाया जा रहा है, जिससे जिले के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनने के नए अवसर मिल रहे हैं।
इसके साथ ही जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा विभिन्न पदो पर भर्ती की कार्यवाही भी की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेला में रोजगार मेला में विभिन्न पदों के लिए कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 10 आवेदकों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया है। जिसमें स्किल कुल बालको कोरबा में इलेक्ट्रीशियन के 03, वेल्डर के 03 फीटर के 02 व होटल मैनेजमेंट 02 के पदों चयन किया गया है। सभी चयनित युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष बलौदा श्रीमती शारदा सनत देवांगन, जनपद सीईओ बलौदा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
07 जनवरी को जनपद पंचायत पामगढ़ में होगा लोन मेला एवं रोजगार मेला
इसी क्रम में 07 जनवरी 2026 को जनपद पंचायत पामगढ़ के सद्भावना भवन, पामगढ़ में 16 जनवरी 2026 को जनपद पंचायत बम्हनीडीह के शासकीय हाई स्कूल भवन, ग्राम पंचायत कपिस्दा, बम्हनीडीह में एवं 28 जनवरी 2026 जनपद पंचायत नवागढ़ को स्कूल संगठन भवन, ग्राम पंचायत खैरताल (जी.एल.डी.), स्कूल केरा रोड, नवागढ़ में रोजगार मेला एवं आजीविका ऋण मेला आयोजन किया जाएगा।




