छत्तीसगढ़सक्ती

राजस्व विभाग की टीम द्वारा पांच ट्रैक्टरों से अवैध धान परिवहन पर की गई कार्यवाही

सक्ती, 11 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार अवैध धान परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डभरा श्री विनय कश्यप के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी 2026 को रात्रि लगभग 2 बजे देवरघटा से धुरकोट मार्ग की ओर एक साथ पांच ट्रैक्टरों में धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था। जांच दल ने मौके पर पहुंचकर पांचों ट्रैक्टरों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पाया गया कि पांचों ट्रैक्टरों में लगभग 150-150 कट्टी धान लोड किया गया था, जिसके संबंध में वाहन चालकों द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। टीम द्वारा पांचों ट्रैक्टरों को अवैध धान परिवहन करते हुए जब्त कर लिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जब्त किए गए पांचों ट्रैक्टरों को चौकी फ़गुरम में सुरक्षार्थ रखा गया है। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि अवैध धान परिवहन के इस मामले में नियमानुसार पंचनामा तैयार कर लिया गया है तथा संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक जांच करते हुए आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अवधि में अवैध परिवहन एवं भंडारण के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी, ताकि धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे। इस कार्यवाही में तहसीलदार डभरा श्री मनमोहन प्रताप सिंह, पटवारी श्री हरमेन्द्र वारे, श्री देव कश्यप एवं श्री राजेंद्र चन्द्रा, श्री लखन पूरी, चितरंजन सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की संयुक्त टीम शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!