युवा खेल उत्सव में उमड़ा ग्रामीण जोश, युवाओं ने दिखाया खेल कौशल और अनुशासन

पामगढ़, 12 जनवरी 26। युथ 4 चेंज “एक अभियान, जहाँ युवा बदलेंगे दुनिया” के तत्वावधान में आज पामगढ़ विकासखंड में एक दिवसीय युवा खेल उत्सव प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव में ग्राम पेण्ड्री, कोसला, भंवतरा एवं पनगांव के ग्रामीण युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए खेल भावना और अनुशासन का उत्कृष्ट परिचय दिया।
खेल उत्सव के अंतर्गत खो-खो, क्रिकेट एवं कबड्डी जैसी रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने अपनी प्रतिभा, टीम भावना और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत पामगढ़ के उपाध्यक्ष श्री रूपचंद साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं श्री रविशंकर वर्मा (सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत पेण्ड्री), श्री संजय खुंटे (सरपंच, ग्राम पंचायत पनगांव), श्री राजकुमार नारंगे (सरपंच, ग्राम पंचायत कोसला), श्री राजाराम कश्यप (सरपंच, ग्राम पंचायत भंवतरा) एवं श्री बसंत टंडन (स्पोर्ट्स टीचर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसला) विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
इस आयोजन का नेतृत्व युथ 4 चेंज छत्तीसगढ़ के समन्वयक श्री रामेश्वर कुर्रे, जिला अध्यक्ष श्री सोमेश श्रीवास, जिला सचिव श्री वीरेंद्र रत्नाकर, ग्राम पंचायत भंवतरा के संयोजक एवं पंच श्री विकास खूंटे तथा पनगांव संयोजक श्री प्रकाश रत्नाकर के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजकों ने खेल को युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम बताते हुए समाज को सकारात्मक संदेश दिया।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं आपसी भाईचारे की भावना विकसित होती है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को निरंतर आयोजित करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन युथ 4 चेंज टीम द्वारा किया गया। इस आयोजन को ग्रामीणों एवं युवाओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे यह खेल उत्सव पूरी तरह सफल रहा।




