कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक

जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्तायुक्त कराने के दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा 12 जनवरी 2026। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियान्वित नल-जल योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य योजना के निर्धारित नियम एवं प्रावधानों के अनुरूप कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जल जीवन मिशन के कार्य निर्धारित मापदंड के अनुरूप गुणवत्तायुक्त हों। उन्होंने समूह जल प्रदाय योजना के तहत संबंधित ग्रामों में मार्च तक पेयजल आपूर्ति शुरू किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आदित्य प्रताप ने एजेंडा अनुसार विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री आर. के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यगण, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आदित्य प्रताप सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




