कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

समय-सीमा बैठक में सभी अधिकारियों की अनिवार्य रूप से रहे उपस्थित, अनुपस्थिति पर नाराजगी, कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए सभी विभाग सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक करे निर्वहन – कलेक्टर
धान खरीदी के शेष दिवसों में प्रभावी कार्ययोजना से करे खरीदी, बिचौलियो पर रहेगी कड़ी नजर
ग्राम-पंचायत एवं नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना का करें प्रचार प्रसार
समय सीमा के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश
जांजगीर-चांपा 19 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के समय-सीमा वाले प्रकरणों और लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और समय सीमा के भीतर सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी अवकाश पर रहता है, तो प्रभारी अधिकारी को बैठक में भेजना अनिवार्य होगा। बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही भविष्य में बैठक में नियमित रूप से उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए चेतावनी भी दी गई कि आगे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने धान खरीदी के शेष दिवसों में प्रभावी कार्ययोजना के साथ खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल वास्तविक किसानों से ही धान का उपार्जन किया जाए। साथ ही किसानों को किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका तत्काल निराकरण करें, जिससे धान उपार्जन की प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों पर आवक, भंडारण एवं परिवहन की नियमित जांच की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके। कलेक्टर ने कहा कि धान परिवहन के लिए केवल सक्रिय जीपीएस युक्त वाहनों का ही उपयोग किया जाए। इसके साथ ही प्रत्येक किसान की धान खरीदी के समय गेट पास में किसान के साथ धान की फोटो अनिवार्य रूप से लेने के निर्देश दिए गए, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहा कि आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि समारोह की गरिमा और सफल आयोजन के लिए प्रत्येक व्यवस्था का समय पर और सुचारू रूप से किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, वे उन्हें निष्ठापूर्वक पूर्ण करें। उन्होंने मंच, परेड, सुरक्षा, झांकी, यातायात, स्वच्छता, चिकित्सा, विद्युत, साउंड सिस्टम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने निर्माणाधीन एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। स्कूल, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र प्रारंभ करने, जो भवन जर्जर अवस्था में हैं, उनकी मरम्मत का प्राक्कलन तैयार कर तत्काल पूर्ण कराए जाने के निर्देश। जिले में मत्स्य पालन गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने तालाबों की वर्तमान स्थिति, मत्स्य उत्पादन, रख-रखाव, जारी किये गये पट्टो की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को योजना का ग्रामीण तथा नगरीय निकाय क्षेत्रो में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए एवं योजनांतर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य अनुरूप पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं आवेदनों का निराकरण किया जाए तथा प्रत्येक प्रकरण में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें और निर्धारित समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




