भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण, जनता को दी शुभकामनाएं

भिलाई। देश के 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर देशभक्ति का संदेश दिया।
विधायक श्री यादव ने सेक्टर-5 शहीद उद्यान, श्री राम चौक ग्राउंड, सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल, रिसाली, सेक्टर-7, गौतम नगर ग्राउंड, तथा सोनिया गांधी नगर, खुर्सीपार में आयोजित समारोहों में शामिल होकर ध्वजारोहण किया एवं उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की याद दिलाता है। हमें देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भिलाई को एक विकसित, स्वच्छ और समृद्ध शहर बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।




