मोटर साईकल चोरी करने वाला आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुरन दास महंत उम्र 20 वर्ष साकिन किरीत थाना नवागढ़
आरोपी के कब्जे से 03 नग मोटर साईकल बरामद
(01) होंडा एक्टिवा CG.-NC-4319
(02)होंडा साइन NK. 7904
(03) HF डीलक्स लाल,कला कलर बिना नंबर
आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा फौ/379 के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- गुंडा बदमाश निगरानी चेकिंग के दौरान* पूर्व में मोटर साईकल चोरी में चालान किये गए पुरन दास महंत उम्र 20 वर्ष साकिन किरीत थाना नवागढ़, जो शिवरीनारायण बस स्टैंड के पास मोटर साईकल में मिला जिससे वाहन के संबंध में पूछताछ करने एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने पर घबरा गया जिससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उक्त मोटर साईकल चोरी का होना एवं 1 एक्टिव और 1 मोटरसाइकिल को चोरी कर छिपा कर रखना स्वीकार किया निसानदेहि पर जप्त किया गया आरोपी से कुल 3 मोटरसाइकिल जप्त किया गया।
आरोपी की विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में उप निरी. अवनीश श्रीवास थाना प्रभारी शिवरीनारायण ,प्रधान आर तारीकेश पान्डेय आर अर्जुन यादव, श्रीकांत सिंह का विशेष योगदान रहा।