रायपुर

7 जुलाई को रायपुर में होगी PM MODI की सभा : सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DGP जुनेजा ने ली अधिकारियों की बैठक, शहर में तैनात होंगे 2 हजार पुलिसकर्मी

रायपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को राजधानी के साइंस काॅलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए शहर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एसपीजी के साथ करीब 2000 लोकल पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. डीजीपी अशोक जुनेजा ने बड़े अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए. बैठक में प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों के आईजी और एसपी रेंज के अधिकारी मौजूद रहे

साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी के साथ करीब 2000 लोकल पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जिसमें 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हेलीपैड के पास लगाई गई है. 1600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे. 50 से ज्यादा एसपीजी के अधिकारी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के लिए विभिन्न जिलों से एडिशनल एसपी, डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी राजधानी बुलाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साइंस कॉलेज मैदान सभा स्तर पर पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं

बैठक की जानकारी देते हुए आईजी अजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास को लेकर लगातार बैठकर की जा रही. वहीं आज डीजी साहब ने बैठक ली है. प्रधानमंत्री महोदय का कार्यक्रम निर्बाध रूप से सही ढंग से हो सके, इसे लेकर यह बैठक की गई है. पर्याप्त मात्रा में बल लगाया गया है. इंचार्ज स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगी है. काफी संख्या में पुलिस और एसपी, एएसपी रैंक के अधिकारी लगे हुए हैं. डेढ़ सौ से अधिक इंस्पेक्टर लगे हैं. कुल मिलाकर हम लोगों ने डेढ़ हजार का बल लगाया है.

आईजी यादव ने बताया, रायपुर पुलिस द्वारा अतिरिक्त संसाधन मांगे जाने पर उसका भी इंतजाम किया जाएगा. जो पॉलिटिकल पार्टी है, जो पॉलिटिकल प्रोग्राम है उसके साथ भी बैठक की जा रही है. वो भीड़ कहां से लाएंगे, उसके आधार पर हम लोग रुट डायवर्ट कर रहे हैं. यह वीवीआईपी कार्यक्रम है. इसमें किसी भी प्रकार का कोई लापरवाही स्कोप नहीं है. जो पार्किंग के पॉइंट्स रहते हैं वह सारे भी हमने बता दिया है.

उन्होंने बताया, किस जगह पर उनकी गाड़ी आ रही है और किस जगह पर रखना है, प्रक्रिया के तहत होगा. आज इसे फाइनल कर लिया जाएगा. इसके बाद कोई गलती करते हैं तो उस समय नहीं सुनेंगे. कार्रवाई की जाएगी. शहर पुलिस अलग-अलग जगह रहेगी. उसके साथ-साथ शहर के प्वाइंट कवर करना है. अगले 3 दिनों तक बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. पर्याप्त मात्रा में तैयारी की गई है.

ये है पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, पीएम मोदी 10ः10 बजे रायपुर पहुंचेगे. 10ः15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे. 10ः35 बजे यूनिवर्सिटी ग्राउंड पहुंचेंगे. सुबह 10ः40 हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी 10ः45 बजे से 11ः20 बजे तक प्रदेशवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. इतना ही नहीं कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. सुबह 11ः30 बजे से 12ः10 बजे तक आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12ः50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News