प्राथमिक शाला रिसदा में प्रवेश उत्सव मनाया गया

मस्तूरी :- विकासखंड मस्तूरी संकुल हिर्री के प्राथमिक शाला रिसदा में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री दामोदर कांत विशिष्ट अतिथि सरपंच संतोषी खंडे, संकुल समन्वयक चंदेल ,एसएमसी के अध्यक्ष विशम्भर कैवर्त मिडिल एच एम लालाराम कुर्रे, ,श्री बृजेश्वर खांडे, टी आर,जोशी उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं पालक उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप, फूल माला से पूजा अर्चना किया गया। शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों को शाला से जोड़ने एवम शाला आने हेतु रैली निकालकर नारा के साथ पूरे गांव में जन जागरूक किया गया ।कक्षा पहली के नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तथा बच्चों का हस्त चिन्ह और हमर बगिया के नया फुल सेल्फी लिया गया। उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा निशुल्क गणवेश पुस्तक काफी पेंसिल दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दामोंदर कांत नए बच्चों को नियमित साला आने और अध्ययन अध्यापन पर जोर दिया, सरपंच संतोषी खांडे ने सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ने एवं पेड़ लगाने की अपील की प्रधान पाठक श्रीमती वृंदा राज द्वारा बच्चों को शाला एवं शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधा एवं नीति को विस्तार से बतलाया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रामधन पटेल द्वारा किया गया शिक्षक रामधन पटेल ने 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को अनिवार्य शिक्षा देने,और शाला की नवाचार गतिविधियों का जानकारी दिए एवं आभार प्रदर्शन योगेश चन्देल द्वारा किया गया कार्यक्रम में स्कूल के सभी सभी शिक्षक शिक्षिका चन्द्र कुमार खांडे सिंह, मंजुलता साण्डे, मंजुराज, मनोरम दिनकर, सविता लहरे, उमा उरांव पालक बालक उपस्थित रहे