मस्तूरी
मस्तूरी विधानसभा के शहरी वार्ड देवरीखुर्द मे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात, किया गया भूमि-पूजन: – डॉ प्रेमचंद जायसी
मस्तूरी :- विधानसभा के अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द में विभिन्न विकास कार्यों सहित 1करोड़ 52 लाख का भूमि पूजन नगर निगम महापौर माननीय रामशरण यादव जी, छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी जी, एवं पार्षदगण श्री लक्ष्मी यादव जी,श्री परदेसी राज जी के साथ मिलकर किया।
छत्तीसगढ़ शासन मे विकास कार्यों की सौगात देवरीखुर्द को मिला है, संपूर्ण देवरीखुर्द वासी विकास कार्यों से अभिभूत है एवं सभी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के कार्यों की सराहना करते हुए
कहा छत्तीसगढ़ की सरकार भरोसे की सरकार है, पहली बार लगने लगा है की छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया की सरकार है, छत्तीसगढ़ की यह सरकार 2023 की चुनाव में एक बार फिर से पुनः भारी जनादेश से सरकार बनाने जा रही है।
सेवा जतन सरोकार,जय हो छत्तीसगढ़ सरकार