खेत जुताई के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, छोटा भाई वाहन के नीचे दबा
जशपुर :- जिले में खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. ट्रेक्टर चला रहे किसान की दबने से मौत हो गई है, जबकि उसका छोटा भाई घायल हो गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. ये घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है
जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बंधनपुर गांव में खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई और उसका छोटा भाई घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि मृतक किसान कृष्णा अपने छोटे भाई साधू के साथ ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गई. ट्रैक्टर पलटते ही दोनों भाई ट्रैक्टर के नीचे आ गए. इस दुर्घटना में कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका भाई ट्रेक्टर में बुरी तरह फंस गया. जिसे ग्रामीणों ने मिलकर ट्रैक्टर से बाहर निकाला. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.