पाकिस्तान से भारत आई प्रेमिका, पब्जी गेम में हुवा प्यार, प्रेमी के लिए PAK से आई थी नोएडा, पति ने PM मोदी से लगाई गुहार
पाकिस्तान की एक महिला का प्रेमी के लिए अवैध तरीके से भारत आना सुर्खियों में है. वह 4 बच्चों संग अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए ग्रेटर नोएडा आ गई थी
दिल्ली :- प्रेमी के लिए पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आई चार बच्चों की मां सीमा हैदर (27 साल) का मामला सुर्खियों में है. 4 जुलाई को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उसे जेल जेल भेजा था. वो अपने प्रेमी और चार बच्चों के साथ एक महीने से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रही थी. अब उसे कोर्ट से जमानत मिल गई है. उधर, सीमा के पति ने सऊदी अरब से वीडियो जारी कर मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उसके पति गुलाम हैदर ने कहा कि बीवी और बच्चों वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए. भारतीय मीडिया का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हीं के माध्यम से बीवी और बच्चों का पता चल सका है. हालांकि, गुलाम ने ये आरोप भी लगाया कि युवक ने पब्जी (PUBG) गेम खेलते समय उसकी बीवी को बहला-फुसलाकर भारत बुलाया. मोदी सरकार से निवेदन है कि बीवी-बच्चों को वापस पाकिस्तान भेज दे. उधर, प्रेमी जोड़ा भारत सरकार से अपील कर रहा है कि उनकी शादी करा दी जाए. सीमा का कहना है कि वो भले ही भारत में मर जाए लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी. एक तरफ महिला अपने प्यार के लिए जान देने की बात कर रही है, वहीं उसके पति का कहना है कि घरवालों के खिलाफ जाकर सीमा से लव मैरिज की थी.
इसके बाद सीमा के परिवार वाले मान गए थे
गुलाम का कहना है कि सीमा से एक मिस्ड कॉल के जरिए बातचीत शुरू हुई थी. कुछ महीने फोन पर बातचीत के बाद दोनों ने तय कर लिया था कि वो शादी करेंगे. मगर, घरवाले शादी के खिलाफ थे. इसलिए दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि, इसके बाद सीमा के परिवारवाले मान गए थे और वो उनके साथ रहने कराची चली गई.
गुलाम ने आगे बताया कि उसने अपना नया घर पत्नी के नाम पर बनवाया था. उसे पत्नी ने बेच दिया. इसके बाद सभी पैसे, गहने और बच्चों को अपने साथ ले गई. इसी बीच पता चला कि वो भारत में है. पत्नी से किसी तरह का झगड़ा या विवाद भी नहीं था. वो किसी से प्यार करती है, इसे लेकर कभी शक भी नहीं हुआ.
सीमा की सबसे बड़ी बेटी 7 साल की है
नोएडा पुलिस के मुताबिक, सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैस्माबाद की निवासी है. गुलाम के साथ उसकी शादी 2014 में हुई थी. उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. सबसे बड़ी बेटी 7 साल की है. पुलिस के मुताबिक, 2019 में गुलाम काम के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया था. इसके बाद सीमा मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताने लगी. वो पबजी खेलती थी. पबजी खेलते वक्त 2019 में सीमा की बात सोशल मीडिया के जरिए गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले सचिन से हुई. इसके बाद बातचीत बढ़ी फिर दोनों इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर चैटिंग करने लगे. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं.
दोनों 7 दिनों काठमांडू के एक होटल में रुके
इसके बाद सीमा ने कई बार सचिन से मिलने की कोशिश की. मार्च 2023 में वो कराची से निकली और नेपाल के पास शाहजहा पहुंची. वहां से काठमांडू पहुंची. सचिन ने भी ग्रेटर नोएडा से निकलकर काठमांडू (नेपाल) के लिए बस पकड़ी और वहां जा पहुंचा. दोनों 7 दिनों तक काठमांडू के एक होटल में रुके रहे. इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और सचिन ग्रेटर नोएडा लौट आया. इसके बाद दोबारा 13 मई को सीमा गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा पहुंची, यहीं सचिन रहता था. जहां से उसे 4 जुलाई को अरेस्ट किया गया था.