छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा हुआ,, मुंबई हावड़ा रेल मार्ग मे अकलतरा रेलवे स्टेशन से के पास
छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा हुआ, मुंबई हावड़ा रेल मार्ग में
अकलतरा :- रेलवे स्टेशन से नैला की ओर जा रही मालगाड़ी डीरेल हो गई और 12 बोगी पटरी से उतर गई, इंजन 12 डिब्बो को छोड़ एक किलो मीटर आगे निकल गई, इस हादसे में रेलवे के तीनो लाइन प्रभावित हो गई और यात्रियों ट्रेनों के साथ माल गाड़ियों को भी अलग अलग स्टेशन ने रोक दिया गया है, घटना की सूचना के बाद रेलवे के डी आर ऍम सहित अधिकारी पहुंच गए है, और सुधार कार्य प्रारम्भ कर दिए गए हैं,, अभी हादसे के विषय मे रेल के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है, वही SDM अकलतरा ने घटना के बाद मौके कर निरीक्षण कर क़ानून व्यवस्था बनाने की बात की,, मुंबई हावड़ा रेल मार्ग में स्थित अकलतरा रेल्वे स्टेशन के पास आज एक माल गाडी 3 बजे करीब पटरी से उतर गई मालगाडी की स्पीड इतनी अधिक थी की इंजन से कट कर 12 बोगी पटरी से उतर गई और इंजन एक किलो मीटर बाद रुकी, तब तक सभी डिब्बे अप डाउन के तीनो ट्रैक को बाधित कर दिए घटना की सूचना अधिकारियो को दी गई, और सभी यात्री ट्रेनों को अलग अलग स्थानों में रोक दिया गया, रेलवे ट्रेक से बोगियों को हटाने के लिए रेलवे के अधिकारी कर्मचारी जुट गए है, लेकिन इस हादसे के बारे मे कुछ भी कहने से बच रहे है, अकलतरा एस डी एम ने घटना के बाद मौके में पहुच कर ला एंड ऑर्डर पर नजर रखा है, इस हादसे को कई लोगो के देखा और विडिओ भी बनाई, प्रत्यक्ष दर्शी के मुताबिक मालगाड़ी रेलवे स्टेशन से निकली तो चक्का में कई ब्लास्ट हुआ और चिंगारी भी निकलने लगी कैबिन से कुछ दूर जाने बोगियो एक एक कर पटरी से नीचे गिरने लगी और गार्ड बोगी से बहुत जोर से झटका खा रहा था,, पटरी टूट गए और कई बोगी कर पहिया भी टूट कर बिखर गया और सभी ट्रेक मे बोगी फ़ैल गया देख कर शरीर काँप गया, इस हादसे के बाद रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को टोक दिया है और जैसीबी मशीन से पहिया छड़ चुके बोगियों को रेलवे ट्रैक से बाहर निकलने ओ एच ई तार को सुधारने, खम्भों को सुधारने और पटरी की मरम्मत करना शुरू कर दिया है, देर रात तक आवागामान शुरू हो पाने की संभावना जताई जा रही है..