अकलतराजांजगीर-चांपा

अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास हुई दुर्घटना से मुंबई-हावड़ा रूट प्रभावित, कई गाड़िया हुई रद्द, देखिए लिस्ट

जांजगीर चांपा :- अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को माल गाड़ी की 12 बोगी डिरेल होने के बाद मुंबई-हावड़ा मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. दूसरी और तीसरी लाइन अब भी प्रभावित है. जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-चांपा रेलखंड के अकलतरा स्टेशन यार्ड से गुजरने वाली गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है. यात्रियों की सहायता के लिए बिलासपुर, रायगढ़, चांपा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्री सहायता केंद्र की स्थापना की गई है।

दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले रवाना होने वाली गाड़ियां

झारसुगुड़ा-गोंदिया, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी और झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

रायगढ़-गोंदिया जन शताब्दी, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी. जिसे रायगढ़-बिलासपुर के बीच रद्द कर दिया गया है.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

एलटीटी- पुरी एक्सप्रेस वाया रायपुर- लखोली- टिटलागढ़- संबलपुर होकर पुरी जाएगी.

सीएसएमटी- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर- लखोली -टिटलागढ़- संबलपुर के रास्ते हावड़ा जाएगी.

हावड़ा- सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस वाया झारसुगुड़ा -टिटलागढ़ -रायपुर के रास्ते सीएसएमटी जाएगी.

भुवनेश्वर- एलटीटी एक्सप्रेस वाया संबलपुर- टिटलागढ़ -रायपुर के रास्ते एलटीटी जाएगी.

ये गाड़ियां रहेंगी प्रभावित

सीएसएमटी – हावड़ा मेल वाया रायपुर- लखोली- टिटलागढ़- संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर हावड़ा जाएगी.

एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर- लखोली -टिटलागढ़- संबलपुर – झारसुगुड़ा के रास्ते शालीमार जाएगी.

निजामुद्दीन- रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर- रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी.

रायगढ़ – निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा रायगढ़ – बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

12 बजे तक क्लियर हो सकता है रूट

बता दें कि रेलवे अधिकारियो ने दुर्घटनाग्रस्त माल गाड़ियों को व्यवस्थित करने के लिए रात से ही काम की शुरू कर दिया था. देर रात तक एक लाइन से बोगियो को हटा कर रूट क्लियर कर दिया है. लेकिन दूसरी और तीसरी लाइन पर अब भी काम जारी है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक स्थिति सामान्य हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!