रायपुर

युवाओं से CM का भेंट-मुलाकात : छात्रा ने मुख्यमंत्री से पूछा कॉलेज जीवन से जुड़ा किस्सा, भूपेश बघेल ने कहा – जब कलेक्टर थे अजीत जोगी और मैं स्टूडेंट प्रदर्शन के बाद 8 दिनों में पूरी हुई थी मांग

रायपुर :- सीएम भूपेश बघेल का युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम बिलासपुर के बहतराई इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है, जहां बड़ी संख्या में संभाग के युवा पहुंचे हैं. कार्यक्रम में सीएम बघेल युवाओं से संवाद करते हुए सक्ती के हसौद महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्रा दर्शनी रात्रे ने मुख्यमंत्री से उनके कॉलेज जीवन से जुड़ा किस्सा पूछा. इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि हम लोग साइंस कॉलेज में मैथ्स लेकर पढ़े. एक बार हॉस्टल में पंखा नहीं था, हमने तीनों हॉस्टल में पंखा लगाने की मांग लेकर प्रदर्शन किया. अजीत जोगी जी उस समय कलेक्टर थे, वो आए और हमारी बात सुनी और इस तरह 8 दिनों में हमारी मांग पूरी हो गई।

रायगढ़ से आए नवीन दुबे ने कला संस्कृति पर अपने विचार रखे. नवीन ने कहा कि गुरु घासीदास, शहीद वीर नारायण सिंह जैसे महान विभूति हुए. मुख्यमंत्री बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया. प्रदेश के मुखिया युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं. जहां मिलेट जैसे मोटे अनाज की फसल लहलहा रही है. उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में हमारा छत्तीसगढ़ नया आयाम छू रहा है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से परंपरागत खेल आगे बढ़ रहा है. अपने सपनों का छत्तीसगढ़ प्राप्त करने के लिए हम युवा भी योगदान दें. उसने कहा- सभी मिलकर संकल्प करते हैं, बात है अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के

मेरे चेहरे की चमक का राज छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की दुआ है : बघेल

रायगढ़ से आए युवा संग्राम ने मुख्यमंत्री से पूछा, आपकी चेहरे की चमक का राज क्या है ? इस पर हसंकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की दुआ से है. साइंस कॉलेज बिलासपुर के छात्र प्रियांशु दुबे ने राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लाए गए योजनाओं को अपने भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा, युवा नवा छत्तीसगढ़ गढ़ सकते हैं. छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू राज्य को विश्व में अलग पहचान देती है. छत्तीसगढ़ के युवा हर समस्या का हल ढूंढ निकालेंगे. मुख्यमंत्री का साथ युवाओं के साथ है।

सारंगढ़ से आई युवती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सर्व-धर्म, समभाव की भावना है, जो राष्ट्रीय एकता की महत्वपूर्ण कड़ी है. यहां अनेक महान विभूतियों ने जन्म लिया. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को कका ने आगे बढ़ाया है. हम युवा छत्तीसगढ़ की आन-बान-शान हैं. हम युवा छत्तीसगढ़ का गौरव हैं. मुख्यमंत्री ने विभिन्न वर्गों के विकास के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई है. हम युवाओं को इनके दिखाए रास्तों में चलना है और सपनों का राज्य बनाना है।

जांजगीर-चांपा जिले की युवा भारती देवांगन ने कहा कि मैं बीएससी फाइनल की छात्रा हूं. उसने मुख्यमंत्री से कहा कि आपने छात्राओं की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. कन्या महाविद्यालय जांजगीर का एक मात्र विद्यालय है, यहां कमरों की कमी है. मुख्यमंत्री ने छात्रों की संख्या और कमरे की जानकारी ली और कलेक्टर को 4 और कमरे बनाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही फिजिक्स और जूलॉजी का सत्र शुरू होगा।

बहतराई इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में सपनों का नया छत्तीसगढ़ कैसा हो ? इस विषय पर कोरबा जिले से आई युवा कविता शर्मा ने अपनी अभिव्यक्ति की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की भूमि में मैंने जन्म लिया है. हम सुआ ददरिया आदि नृत्य करते हैं. हम बोरे बासी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का सेवन करते हैं. राज्य में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी जतन, राम वन गमन पथ के साथ ही साथ अनेक हितकारी योजनाएं संचालित किए जा रहे हैं, जिससे राज्य विकास के पथ में आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News